हमने फैसला किया है कि अब हर Sunday को 8 PM to 10 PM तक इस फोरम पर Live Q&A Session होगा, जिसमे आप live question पुछ सकते हो और तुरंत जवाब पा सकते हों।
इसमें मुख्य रूप से मैं ऑनलाइन रहूँगा और आपके सवालो के जवाब दूंगा, हालाँकि अन्य एक्सपर्ट भी आपकी मदद करेंगे।
आप न केवल live topic पर सवाल पूछ सकते हो बल्कि forum पर अन्य topics (जो आपके सवाल से मिलते-जुलते हो) पर भी सवाल पुछ सकते हो, उन पर भी रिप्लाई मिलेगा।
अगर आपको किसी मुद्दे पर मुझसे सीधे बात करनी है तो ये आपके लिए बेहतरीन अवसर है, जब आप मुझसे live discuss कर सकोगे। अभी ये केवल रविवार के लिए होगा।
आप इन live session ब्लॉग्गिंग, SEO, Make Money Online, Digital Marketing एवं supportmeindia.com पर उपलब्ध अन्य सभी categories के सवाल पुछ सकते है।
इन 2 घंटो में आप अपनी problems का live solution पा सकते हो। एक और बात हम SMI Forum ज्वाइन करने के लिए आपको मजबूर नहीं करेंगे।
आप चाहे तो इस बीच twitter और instagram पर भी #AskSMI hashtag के साथ हमसे सवाल पूछ सकते हो, आपको वहां भी live reply मिलेगा।
पहला सेशन next sunday यानि 19 जुलाई 2020 को शाम 8 बजे शुरू होगा, तब तक के लिए मुझे इज़ाज़त दीजिये।
नोट:- अगर ये लाइव सेशन successful रहता है तो भविष्य हम YouTube, Facebook इत्यादि पर भी live session कर सकते है।
आपको हमारा ये live Q&A session तरीका कैसा लगा?, कमेंट करके अपनी राय बताये और इसे और अधिक बेहतर बनाने में हमारी मदद करे।
धन्यवाद!